Breaking News

header ads

Featured Video

header ads

नेल्सन मंडेला- एक अमिट हस्ताक्षर

नेल्सन गाथा 

- नेल्सन मंडेला केजन्म का नाम रोहिल्हाला था. दक्षिण अफ्रीका की एक भाषा में इसका अर्थ होता है प्यारा शैतान बच्चा.
- जब उनका स्कूल में दाखिला हुआ तो टीचर ने उनका नाम नेल्सन रख दिया.
- बॉक्सिंग रिंग हो या राजनीति का मैदान हर जगह वे चैंपियन कि तरह रहे.
- अफ्रीका में नस्लभेद के खिलाफ लड़ाई में पुलिस को इनकी तलाश थी, लेकिन वे वेश बदलने में माहिर थे . कई बार तो वे वाहन चालक बनकर पुलिस को चकमा दे जाते थे.
- नस्लभेद कि लड़ाई के दौरान वे काफी समय तक जेल में रहे. उसके दौरान विलिअम अर्नेस्ट की कविता- मै अपनी किस्मत का मालिक खुद हूँ, मै  अपनी आत्मा का स्वामी खुद हूँ- ने उन्हें काफी प्रेरित किया.
- उन्होंने स्पाइक ली की 1992 में आई फिल्म मैल्कम टेन में एक टीचर की भूमिका निभाई थी.
- नेल्सन मंडेला ने 3 शादियाँ कि थी जिनसे 6 संताने हुई, उनके परिवार में 17 पोते-पोतियाँ थे.
- नस्लभेद को दक्षिण अफ्रीका से ख़त्म करने के लिए उन्हें पूरी दुनिया में सम्मान मिला, उनकी याद  में केपटाउन से लेकर कैलिफ़ोर्निया तक की कई सड़कों का नाम उनके नाम पर रखा गया.
- 1973 में लीड्स यूनिवर्सिटी के भौतिक संस्थान ने उनके सम्मान में एक परमाणु कण का नाम मंडेला पार्टिकल रखा.


नेल्सन का अनुभव उनके शब्दों में...

- हमेशा लगता है कि यह असंभव है... जब तक आप कर नही गुजरते है.
- अगर लोग घृणा करना सीख सकते है तो निश्चित ही उन्हें प्रेम करना भी सिखाया जा सकता है.
- आजाद होने का मतलब केवल अपनी हथकड़ियाँ गिरा देना भर नही होता है बल्कि इस तरह जीना होता है कि दूसरे भी सम्मान से आजाद हो सके.
- हम कभी फिसले ही नहीं इसमें बड़प्पन नही है, बड़प्पन इसमें है कि हम जब-जब भी फिसले तब-तब उठ खड़े हुए.
- अपने दुश्मन का साथ चाहते हो तो उसके साथ काम करने की भी हिम्मत करनी होगी, ऐसा करोगे तो दुश्मन साथी बन जायेगा.
- गरीबी को जीतना दान-पुन्य का नही, न्याय खोजने का काम है. दासता और रंगभेद कि तरह ही गरीबी भी मनुष्यकृत है और इसलिए मनुष्य इससे पार पा सकता है.
- लोगों के नागरिक अधिकारों का हनन करना मतलब उनकी मनुष्यता को ललकारना है.
- हमेशा पीछे रहकर नेतृत्व करो- ताकि दूसरो को लगे कि वे ही नेतृत्व कर रहे है.
- सच्चे मन और मजबूत दिमाग का मेल हमेशा अजेय होता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ