Breaking News

header ads

Featured Video

header ads

प्रयत्न की निरंतरता


क्या आप सफलता के लिए प्रयत्नशील है?

क्या आप सचमुच प्रयत्नशील है?

क्या आप सचमुच निरंतर प्रयत्नशील है?


जिस किसी से भी ये प्रश्न पूछा जायेगा सामान्य तौर पर हर किसी का उत्तर यही होगा की --हाँ

बिलकुल सही है ये उत्तर और निश्चित ही आप प्रयत्नशील होंगे भी अपने सपने को साकार करने के लिए. मै बस एक बहुत छोटी बात की तरफ आपका ध्यान दिलाना चाहता हूँ ताकि आप अपनी सफलता की तरफ ज्यादा तेजी के साथ कदम बढ़ा सकें.

एक छोटी बात की कल्पना कीजिये--

आपने एक गैस जलाई और बरतन में दूध उबलने के लिए रख दिया. आप भी वही बैठ गए.आपने एक काम किया की हर पांच मिनट के बाद गैस बर्नर को पांच सेकंड के लिए धीमा कर दिया फिर पांच मिनट के लिए तेज़ कर दिया फिर पांच सेकंड के लिए धीमा कर दिया....

मतलब-

तेज़.......धीमा.......तेज़........धीमा........तेज़...........धीमा.........तेज़..........धीमा...........


आप जानते है की ऐसा करने से क्या होगा.
हाँ मेरे प्यारे दोस्त वो दूध जो बहुत कम समय में उबल जाना चाहिए था वो जरुरत से ज्यादा समय लेगा या फिर शायद नही उबल पायेगा.
मेरे मित्र मै जो कहना चाहता हूँ वो आप समझ गए होंगे.
सफलता प्राप्त करने के लिए जो सबसे जरुरी तत्वों में एक है वो ये है की आप अपना प्रयत्न लगातार जारी रखें. यानी निरंतरता .
बीच-बीच में किया जाने वाला आराम रिफ्रेशमेंट के नाम से तार्किक हो सकता है लेकिन याद रखिये ये आपकी उर्जा के तारतम्य को तोड़ देता है. थोड़े ही समय के लिए सही किन्तु आप का ध्यान आपके लक्ष्य से भटकता जरुर है. आपकी उर्जा का वेग और आपके द्वारा किया गया प्रयास थोडा ढीला पड़ता जरुर है.

एक घड़ी की इज्ज़त और सफलता के पीछे केवल उसकी चलने की निरंतरता है. सामान्य रूप से चलती घडी यदि घंटे में नहीं बल्कि दिन में एक बार भी कुछ पलों के लिए तो रुक जाये तो अंदाजा लगाइए की क्या हो सकता है?

इसलिए एक बार पुनः बैठिये और सफलता के एक्शन प्लान में ये भी जोड़िये की अब अगले लक्ष्य तक पहुंचे बिना आराम नही.

मेरे मित्र इस पंक्ति को सदा याद रखियेगा कि--

लक्ष्य तक विश्राम इस पथ पर महा अनर्थ होगा 
ऋण न युग का दे सका तो जन्म लेना व्यर्थ होगा.

आज बस इतना ही .....................शेष पुनः................
-----------------------------------------------------------
आपके सुझाव और प्रश्न आमंत्रित है.
यदि आपके पास है कुछ अच्छे लेख और विचार तो हमें अपने नाम, फोटो और डिटेल के साथ भेजिए. हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ प्रकाशित करेंगे.
हमारा पता है- mastermauryans@gmail.com
-----------------------------------------------------------
प्रिय मित्रों यदि आपको इस साईट पर प्रकाशित लेख अच्छे और प्रेरणादायक लगते है तो कृपया अपने मित्रो से चर्चा करें और उन्हें भी साईट तक पहुँचने में मदद करें.
---------------------------------------------   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ